
कियारा आडवाणी की फिल्म 'इंदु की जवानी' 11 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म की रिलीज से पहले कियारा फिल्म देखने सिनेमाहॉल पहुंचीं। उनके साथ उनकी फैमिली भी थी। अब सोशल मीडिया पर उनके दोस्तों के साथ समोसा पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है। कियारा ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह सिनेमाहॉल में बैठी दिखाई दे रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, आखिरकार सिनेमाघर पर वापसी, बिग स्क्रीन को बहुत मिस किया। बीती रात फैमिली के साथ 'इंदु की जवानी' देखी। अनुभव लाजवाब था। जबरदस्त सर्विस और सैनिटाइजेशन था। आप लोगों का परिवार और दोस्तों के साथ फिल्म पर इंतजार रहेगा। वहीं कियारा का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दोस्तों के साथ बिना मास्क लगाए एक संकरी जगह पर समोसा पार्टी करती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो पर लोगों ने कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान न रखने के लिए ट्रोल किया है।