YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

कोविड ने कपल के बीच बढ़ाया मनमुटाव, बढ़ रहे ब्रेकअप-तलाक, विशेषज्ञों बोले, पीक आना बाकी

कोविड ने कपल के बीच बढ़ाया मनमुटाव, बढ़ रहे ब्रेकअप-तलाक, विशेषज्ञों बोले, पीक आना बाकी

लंदन । वैश्विक महामारी कोविड-19 ने पूरी दुनिया में उथलपुथल करके रख दी है इसकी वजह से ब्रिटेन सहित दुनियाभर में परिवारों में मनमुटाव बढ़ने के कारण ब्रेकअप और तलाक के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि, विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि कोरोना की वजह से हो रहे ब्रेकअप के मामले अभी और बढ़ सकते हैं यानी इनका पीक आना अभी बाकी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड में रहने वाली 29 साल की महिला सोफी टर्नर और उनके पति ने तलाक के लिए आवेदन किया है। कोरोना संकट से पहले दोनों ने कभी भी अलग होने के बारे में चर्चा नहीं की थी, लेकिन महामारी के दौरान सोफी काफी तनाव में रहने लगीं और उनकी शादी टूट गई। 
ब्रिटेन के लॉ फर्म स्टीवार्ट्स का कहना है कि जुलाई से अक्टूबर के बीच तलाक से जुड़े मामलों को लेकर 122 फीसदी अधिक एन्क्वाइरी आई हैं। चैरिटी सिटीजेन एडवाइस नाम की संस्था का कहना है कि रिश्ते खत्म करने को लेकर ऑनलाइन सलाह ढूंढ रहे लोगों में भी बढ़ोतरी हुई है। एक अमेरिकी लॉ फर्म का कहना है कि डिवॉर्स एग्रीमेंट की बिक्री में 34 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है। कोरोना की वजह से तलाक के मामले बढ़ने की घटना चीन में भी देखी गई है। स्वीडन में भी ऐसी ही स्थिति है। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि कोरोना की वजह से काफी लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है और लोग मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं से भी जूझ रहे हैं। इन वजहों से भी ब्रेकअप के मामले बढ़ सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि महामारी की वजह से तनाव पैदा हुआ है और लोगों को अपने रहने की व्यवस्थाओं में बदलाव करने पड़े हैं। लॉ फर्म में काम करने वालीं कार्ली किंच कहती हैं कि यह महामारी कपल के बीच भारी तूफान लेकर आया है। लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से कपल को अधिक समय साथ में बिताना पड़ रहा है और कई कपल के लिए यह हानिकारक हुआ है। 
 

Related Posts