
फिल्म निर्माता और टीवी क्वीन एकता कपूर को हाल ही में एक प्रमुख फर्म द्वारा आयोजित कॉन्क्लेव में 100 प्रेरणादायक लीडर्स में वुमन ऑफ द ईयर 2020 का पुरस्कार दिया गया। व्हाइट पेज लीडरशिप कॉन्क्लेव 2020 में एकता कपूर मुख्य वक्ता थीं। एकता कपूर के ब्रांड ऑल्ट बालाजी को इस साल के सबसे प्रशंसित ब्रांड के रूप में टैग किया गया। ऑल्ट बालाजी को भारत के 100 सबसे प्रशंसित ब्रांड्स 2020 की टॉप सूची में दिखाया गया है। एकता और ऑल्ट बालाजी दर्शकों के लिए शानदार कंटेंट पेश करते रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान भी ऑल्ट बालाजी ने कई रिलीज किए हैं, जिनमें 'मेंटल हुड', 'कोड एम', 'बिच्छू का खेल', 'मुमभाई' सहित और भी कई शामिल हैं। इन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। एकता दर्शकों को नया कंटेंट देने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।