YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

वेरिफाइड वीडियो ही अपलोड करेगी अब पोर्नहब   -साइट ने एक करोड से ज्यादा ‎वीडियो हटाए

वेरिफाइड वीडियो ही अपलोड करेगी अब पोर्नहब   -साइट ने एक करोड से ज्यादा ‎वीडियो हटाए

न्यूयॉर्क । अडल्ट वीडियो की अग्रणी वेबसाइट पोर्नहब अब वेरिफाइड वीडियो ही अपलोड करेगी। पोर्नहब ने यह घोषणा की है कि उसने एक करोड़ से ज्यादा वीडियो हटा लिए हैं।पोर्नहब वेबसाइट ने अपनी पॉलिसी में काफी बदलाव लाया है। इस पॉलिसी के तहत वेबसाइट ने लाखों वीडियो हटा लिया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार वेसबाइट ने सुरक्षा कारणों और रेप के वीडियो अपलोड किए जाने के बाद यह फैसला लिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पोर्नहब ने अपनी वेबसाइट से एक करोड़ से अधिक वीडियो हटा दिए थे। पहले इसमें लगभग 13.5 मिलियन वीडियो थे, लेकिन अब केवल 2.9 मिलियन वीडियो ही साइट पर मौजूद हैं। यह प्लेटफॉर्म यूट्यूब के समान है जहां कोई यूजर अपनी पसंद के वीडियो अपलोड कर सकता है।
वेबसाइट ने यह घोषणा पिछले हफ्ते घोषणा की थी। इस घोषणा में यह कहा गया है कि वह केवल वेरिफाइड यूजर ही वेबसाइट पर अपलोड रहने देगा। अपने इस फैसले के बाद वेबसाइट ने कई वीडियो को हटा दिया है।वेबसाइट ने कहा कि हमने डाउनलोड पर प्रतिबंध लगा दिया है। हमने मॉडरेशन प्रक्रिया में कुछ महत्वपूर्ण विस्तार किए हैं। हमने हाल ही में दर्जनों गैर-लाभकारी संगठनों के साथ एक विश्वसनीय फ्लैगर कार्यक्रम शुरू किया है। इस वर्ष की शुरुआत में, हमने नेशनल सेंटर फॉर मिसिंग एंड एक्सप्लॉइड चिल्ड्रन के साथ भी भागीदारी की और अगले वर्ष हम इस बारे में अपनी पहली पारदर्शी रिपोर्ट जारी करेंगे। पोर्नहब ने कहा है कि हम अपने समुदाय की रक्षा के लिए बड़े कदम उठा रहे हैं। हम वेरिफाइड यूजर को ही वीडियो अपलोड करने की अनुमति देंगे। 
 

Related Posts