
राजकुमार राव अपनी अगली कॉमेडी फिल्म 'बधाई दो' में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अभिनेता ने खुलासा किया कि नए मसल्स वाले लुक के साथ नए माइंडसेट पर काम कर रहे हैं। राजकुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह वजन उठाते हुए नजर आ रहे हैं। अपने किरदार के लिए वह मस्कुलर लुक में खुद को ढाल रहे हैं। उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा कि "नए किरदार के लिए नए लुक पर काम जारी है। नए बॉडी और नए माइंडसेट की जरुरत। हैशटैग बधाई दो। हैशटैग मेहनती बनो।" बता दें कि इस फिल्म में राजकुमार राव दिल्ली के एक महिला थाने में एकमात्र पुरुष अधिकारी के रुप में दिखाई देंगे। इस फिल्म को अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है और निर्देशन हर्षवर्धन कुलकर्णी करेंगे।