
अभिनेत्री जोया मोरानी जल्द ही सोनाक्षी सिन्हा के साथ आगामी रीमा कागती की वेब श्रृंखला 'फॉलेन' में नजर आएंगी। इसमें वह सोनाक्षी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगी। इस लेकर वह काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि एक स्टार के साये में दब जाने की अवधारणा समय के साथ बदल गई है। उन्होंने कहा कि "नए जमाने की कहानी में, हर कैरेक्टर को कहानी में महत्व मिलता है। आजकल 'हीरो', 'हीरोइन' और 'चरित्र अभिनेता' के टैग अप्रासंगिक हैं।'' उन्होंने बतया कि फॉलेन में गुलशन देवैया, विजय वर्मा और सोहम शाह ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं।