YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 कोरोना के उत्पत्ति की सच्चाई जांचने फिर चीन जाएगी डब्ल्यूएचओ की टीम 

 कोरोना के उत्पत्ति की सच्चाई जांचने फिर चीन जाएगी डब्ल्यूएचओ की टीम 

जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आपातकालीन स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रमुख ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का एक दल कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत का पता लगाने के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में चीन जाएगा। डॉ माइकल रयान ने कहा कि दल के लिए पृथकवास की व्यवस्था होगी और वे वुहान में महामारी से जुड़े संदिग्ध स्थलों का निरीक्षण करेंगे।
उन्होंने कहा इस मिशन का उद्देश्य उन मूल स्थानों पर जाना है, जहां से मानव में संक्रमण का मामला सामने आया और हमें पूरी उम्मीद है कि हम वैसा करेंगे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीम हमारे चीनी सहकर्मियों के साथ काम करेगी और वे हमारे चीनी अधिकारियों की निगरानी में नहीं होंगे। रयान ने कहा कि दुनिया में टीका लगने की शुरुआत का जश्न होना चाहिए, लेकिन अगले तीन से चार महीने कठिन होने जा रहे हैं।
 

Related Posts