
मिस यूनिवर्स रहीं और बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बेटी रिनी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। सुष्मिता ने रिनी के अकाउंट हैक होने की जानकारी खुद ही दी है। सुष्मिता ने अपनी बेटी रिनी की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'कृपया ध्यान दें, मेरी बेटी रिनी का इंस्टाग्राम अकाउंट किसी मूर्ख ने हैक कर लिया है जो अभी तक यह नहीं समझ पाया है कि रिनी अभी भी अपना नया अकाउंट खोल सकती है। मुझे इस आदमी के लिए अफसोस है। आपको जानकारी देती रहूंगी।' रिनी ने कुछ दिनों पहले ही अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया था और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बहुत सी तस्वीरें शेयर की हुई हैं। बता दें कि रिनी के इंस्टाग्राम पर 10 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं, रिनी अब एक शॉर्ट फिल्म के जरिए ऐक्टिंग की दुनिया में डेब्यू कर चुकी हैं।