
मुंबई । आयुष्मान खुराना के अभिनीत सुपरहिट फिल्म "बधाई हो" का अब सीक्वल बनने जा रहा है। इसका नाम '' बधाई दो'' होगा और इसमें राजकुमार राव एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाएंगे जो महिला पुलिस थाने में तैनात है। इस रोल के लिए राजकुमार राव को अपनी फिजिक पर काफी काम करना है और उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर बता भी दिया है कि वह कितनी कठिन तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी बॉडी पर पिछले 2 महीने से काम कर रहे हैं और सख्त डाइट चार्ट फॉलो कर रहे हैं। वैसे केवल राजकुमार राव बॉडी से ही सख्त नहीं दिखाई देंगे बल्कि इस फिल्म में वह मूछों में भी नजर आने वाले हैं। उनकी हेयरस्टाइल भी बिल्कुल नई और अलग किस्म की होगी। फिल्म के बारे में बात करते हुए राव ने कहा कि 'मेरे लिए यह बेहद खास फिल्म है। मैं इसके लिए सख्त तैयारी कर रहा हूं। मैं वैजिटेरियन हूं तो मुझे अपनी नैचरल और ऑर्गैनिक डाइट में फल, ओट्स, सत्तू और बहुत सारी सब्जियां शामिल करनी पड़ रही हैं। लॉकडाउन के टाइम भी जब जिम बंद थीं तो मैं घर पर रोजाना एक्सरसाइज कर रहा था। मेरे लिए यह प्रोसेस जिंदगी बदल देने वाला है।' बता दें कि इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। 'बधाई दो' को जंगली पिक्चर्स के प्रॉडक्शन के तले बनाया जा रहा है। इस फिल्म का डायरेक्शन हर्षवर्धन कुलकर्णी करने जा रहे हैं। इसे अक्षत गिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखा है और इसकी शूटिंग जनवरी 2021 से शुरू होने जा रही है।