
नई दिल्ली । कोरोना महामारी के अंत का इंतजार करने वाली पूरी दुनिया के लिए ब्रिटेन से एक बुरी खबर आई है। यहां कोरोनावायरस के नए वेरिएंट का पता लगा है जो कि पहले की तुलना में और अधिक तेजी से फैल सकता है। कोरोना के नए रूप का पता लगने के बाद ब्रिटेन में कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए हैं क्रिसमस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया है। इंग्लैंड के चीफ मेडिकल ऑफिसर क्रिस विटी ने कोरोना के नए रूप की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन को सूचित कर दिया गया है। स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने बीते बताया था कि वैज्ञानिकों ने इंग्लैंड के दक्षिणी इलाके में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट का पता लगाया है, जो कि काफी तेजी से फैल सकता है। नतीजतन क्रिसमस के मौके पर ब्रिटेन में यात्रा से जुड़े नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे। हालांकि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लंदन में नए सिरे से लॉकडाउन लगाने से इनकार किया। विटी ने बताया कि दक्षिण पूर्वी इलाके में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने की वजह से हम यह मान रहे हैं कि इस वायरस का नया रूप पहले की तुलना में जल्दी फैल रहा है। उन्होंने कहा, 'हमने इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन को सतर्क कर दिया है लेकिन फिलहाल ऐसे कोई सबूत नहीं है जिससे यह साबित हो कि कोरोना के नए रूप से मरने वालों की संख्या बढ़ेगी या फिर इससे इलाज और वैक्सीन पर कोई असर आएगा।' बता दें कि ब्रिटेन में अभी तक लगभग 2 कोरोनावायरस से 19.8 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।