YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

इजरायल में भी शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण

इजरायल में भी शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण

नई दिल्ली । इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कोरोना वायरस (कोविड-19) की वैक्सीन लगवाने वाले देश के पहले नागरिक बन गए हैं। नेतन्याहू ने शनिवार को टेलीविजन पर प्रसारित एक लाइव कार्यक्रम के दौरान दवा निमार्ता कंपनी फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन लगवाई। इजरायली प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा, “यह इजरायल के लिए एक बहुत ही बड़ा दिन है। हम इस गंभीर महामारी के खिलाफ पिछले करीब एक वर्ष से लड़ रहे हैं। इस महीने के अंत तक देश में कोरोना वैक्सीन की लाखों खुराक उपलब्ध हो जायेंगी। लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरुक करने के लिए मैंने और स्वास्थ्य मंत्री यूली एडलस्टीन ने स्वयं कोरोना की वैक्सीन लगवाई है। कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद प्रधानमंत्री की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की गयी। प्रधानमंत्री मे कहा कि वह खुद का उदाहरण पेश करने के लिए सबसे पहला टीका लगवाना चाहते थे और इसके जरिए लोगों को प्रेरित भी करना चाहते थे। नेतन्याहू और स्वास्थ्य मंत्री के बाद शीबा चिकित्सा केन्द्र के 50 कर्मचारियों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई गयी। इजरायल में रविवार से आम नागरिकों के लिए कोरोना के टीकाकरण का अभियान शुरू होगा। टीकाकरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ति लोगों को वरीयता दी जायेगी। येरूशलम के हदासाह चिकित्सा केन्द्र में रविवार को इजरायल के राष्ट्रपति रूवन रिवलिन को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई जायेगी। इसके बाद अन्य लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जायेगी।
 

Related Posts