
राइटर हिमांशु शर्मा और बॉलिवुड की मशहूर स्क्रीनराइटर कनिका ढिल्लन की सगाई की तस्वीर सामने आई हैं। हाल में इनके इंगेजमेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आ रही हैं। पिछले काफी समय से हिमांशु और कनिका रिलेशनशिप में थे। हालांकि, हिमांशु शर्मा काफी समय तक स्वरा भास्कर के साथ रिलेशनशिप में भी रहे हैं और स्वरा ने हिमांशु के साथ सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की थीं। कनिका ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी और हिमांशु शर्मा की सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं। कनिका ने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि कुछ खास नजदीकी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में नवंबर सगाई हुई थी। बता दें कि कनिका ढिल्लन भी बॉलिवुड की फेमस स्क्रीनराइटर हैं। उन्होंने कंगना की फिल्म 'जजमेंटल है क्या', अनुराग कश्यप की 'मनमर्जियां' और सुशांत सिंह राजपूत की 'केदारनाथ' जैसी कई फिल्मों की स्क्रीनराइटिंग की है। कनिका ने तापसी पन्नू की आने वाली फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का स्क्रीनप्ले भी लिखा है।