
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और डायना पेंटी जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में एक साथ रोमांस करते नजर आएंगे। इस नए म्यूजिक वीडियो 'छल्लों के निशान' को बॉस्को मार्टिस द्वारा निर्देशित किया है। डायना ने इस गाने का पोस्टर को ट्वीटर पर शेयर किया। पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा कि "जल्द आ रहा है छल्लों के निशान।" सिद्धार्थ ने भी उसी पोस्टर को शेयर किया। वहीं, पोस्टर के दूसरी तरफ सिद्धार्थ अकेले हैं और दुखी नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा कि "क्या करें शख्सियत भी, अपना तो मुकद्दर ही निकला बेईमान, उंगलियों पे रह गए छल्लों के निशान।" बता दें कि इस पोस्टर में अभिनेता मुस्कुराते और एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।