
अभिनेत्री मंदिरा बेदी 48 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। वे अक्सर फिटनेस टिप्स देती रहती हैं, साथ ही बिकिनी में अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं। फिर मंदिरा अपनी बोल्ड बिकिनी फोटो के कारण सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। मंदिरा ने तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, जैसे-जैसे टेंपरेचर गिरता जा रहा है...सूरज, समंदर और रेत को बहुत मिस कर रही हूं। मेरे फोन ने मुझे याद दिलाया कि मैंने इस फोटो को पोस्ट ही नहीं किया, ना कभी इस्तेमाल किया और ना ही इस फोटो ने कभी रोशनी देखी। मंदिरा बेदी ने मस्टर्ड कलर के बिकिनी में समंदर किनारे से अपनी फोटो शेयर की है। तस्वीर में उनके पति राज, बेटा वीर और बेटी तारा नजर आए। मंदिरा ने बताया कि तारा उनकी फैमिली का हिस्सा 28 जुलाई 2020 को बनी थीं। बिकिनी में शेयर इस फोटो पर यूजर्स ने उनकी काफी तारीफ की है। तस्वीर देखकर एक यूजर ने लिखा, आपकी उम्र उल्टी गिनती में जा रही है...आप बेंजामिन बटन हैं।