YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 अमेरिका में कोरोना का कोहराम जारी, बीते हफ्ते हर 33 सेकंड में हुआ एक मौत

 अमेरिका में कोरोना का कोहराम जारी, बीते हफ्ते हर 33 सेकंड में हुआ एक मौत

वॉशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बेहाल अमेरिका में वायरस लगातार कोहराम मचाए है। 20 दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक, बीते हफ्ते कोरोना वायरस ने हर 33 सेकंड में किसी न किसी की जान ली है। सिर्फ 7 दिनों के अंदर कोरोना की वजह से अमेरिका में 18 हजार से ज्यादा जानें गई हैं। रॉयटर्स के एक अध्ययन के मुताबिक, यह आंकड़े पिछले हफ्ते की तुलना में 6.7 प्रतिशत ज्यादा हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से साल के आखिर में छुट्टियों पर न जाने की अपील के बावजूद शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अमेरिका के एयरपोर्टों पर 32 लाख से ज्यादा लोगों की जांच की गई।
 स्वास्थ्य अधिकारियों को यह डर सता रहा है कि छुट्टियों में यात्रा करने की वजह से बढ़ने वाले कोरोना वायरस के मामलों की वजह से अस्पतालों में मरीजों की बाढ़ आ सकती है। अमेरिका में कोरोना वायरस के दो टीकों का इस्तेमाल शुरू होने जा रहा रहा है। ऐसे में तेजी से बढ़ने वाले नए मामले एक और संकट खड़ा कर सकते हैं।
रॉयटर्स के अध्ययन के मुताबिक, 'बीते हफ्ते अमेरिका में कोरोना के नए मामले 1 प्रतिशत कम हुए हैं। कैलिफॉर्निया, रोड आइलैंड और टेनेसी में प्रति व्यक्ति सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। प्रति व्यक्ति मौत के मामले में आयोवा, साउथ डकोटा और रोड आइलैंड सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।' अमेरिका के 50 में 31 राज्य ऐसे हैं जहां संक्रमण दर 10 प्रतिशत या उससे ज्यादा है। आयोवा और आइडेहो जैसे इलाकों में यह 40 प्रतिशत से भी ज्यादा है। विश्व स्वास्थ्य संगठने के मुताबिक, 5 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण दर चिंता की बात है क्योंकि इसका मतलब है कि इन जगहों पर कोरोना के ऐसे कई मामले होंगे, जिनका पता नहीं लगा है।
 

Related Posts