
न्यूयार्क । अमेरिका में एक महिला के ऑनलाइन आर्डर पर उसकी मांग के विपरीत समान मिलने की घटना सामने आई है। यहां के इलिनोइस राज्य में एक महिला ने अपनी दादी के बगीचे को सजाने के लिए ऑनलाइन झंडा ऑर्डर किया था लेकिन जब वो पैकेट उनके घर पहुंचा तो उसमें कोरोना परीक्षण के स्वैब टेस्ट का नमूना मिला। एंड्रिया एलिस ने डिपार्टमेंट स्टोर चेन कोहल से अपनी दादी के बगीचे के लिए झंडे का आदेश दिया था लेकिन जब उसने पैकेट खोला, तो उसमें एक गद्देदार लिफाफा और एक अतिरिक्त सामान था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झंडे लिफाफे के अंदर मौजूद थे, वहीं अतिरिक्त आइटम बायो-हार्ड बैग के रूप में निकला, जिसमें संभवत: किसी का कोविड-19 परीक्षण नमूना था। एलिस ने कहा, 'मैंने झंडे निकाले और मैंने अपनी चाची से कहा, 'देखो ये कितनी प्यारी हैं'। मैंने पैकिंग की पर्ची निकाली और फिर लिफाफे के अंदर कुछ गहराई से देखा और उसे बाहर खींच लिया। यह एक बायोहार्ड बैग था जिसमें किसी का कोविड-19 परीक्षण नमूना था। इस चौंकाने वाली घटना के बाद एलिस ने पुलिस को फोन किया, जिसने मामले को काउंटी स्वास्थ्य विभाग के पास भेज दिया। रॉक आइलैंड काउंटी स्वास्थ्य विभाग के मुख्य परिचालन अधिकारी जेनेट हिल ने बायोहाजार्ड बैग को देखने के बाद बताया कि इसमें एक इस्तेमाल किया हुआ स्वाब और वर्जीनिया के एक व्यक्ति की जानकारी थी। घटना के बाद, विस्कॉन्सिन स्थित कोहल ने माफी का बयान जारी किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।