
सनी लियोनी हाल ही में मुंबई में ऑटो रिक्शा में नजर आईं हैं। वह ऑटो रिक्शा में से चेहरा छुपाए उतरीं तो कैमरामेन ने उनको घेर लिया है। यह देखकर ऑटो ड्राइवर भयभीत हो गया। दरअसल, ऑटो रिक्शावाले को शायद यह अंदाजा नहीं था कि उनकी सवारी सनी लियोनी हैं। सनी के उतरने पर जब फटॉग्रफर्स आ गए तो वह काफी हैरत में दिखा दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें चेक पायजामा और वाइट टैंक टॉप पहने हैं। उन्होंने अपना सिर स्कार्फ से ढंका है और चेहरे पर मास्क लगाया है। इसमें उन्होंने ऑटो को ट्रांसपोर्टेशन का बेस्ट मोड बताया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर लोग सनी की सिंप्लीसिटी की काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, सनी कई फिल्मों और आइटम सॉन्ग्स में परफॉर्म करने के बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी है।