
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन आगामी फिल्म 'कुली नंबर 1' के लिए अपने पिता और फिल्म निर्माता डेविड धवन के साथ काम कर रहे हैं। हालांकि, इससे पहले वे 'मैं तेरा हीरो' और 'जुड़वा 2' में भी अपने पिता के साथ काम कर चुके हैं। अपने पिता के साथ काम करने को लेकर वरुण ने कहा कि वे लाइववायर हैं, यानि कि हर समय उर्जा से भरे रहते हैं। वरुण ने बताया कि "वो एक लाइववायर हैं। उनके पास हर दिन के काम का कोटा होता है और उसे हमें पूरा करना होता है। जब तक हम काम करते रहते हैं और उसे पूरा करते हैं, तब तक सब ठीक रहता है।" बात करें फिल्म 'कुली नंबर 1' तो यह गोविंदा और करिश्मा कपूर की इसी नाम से 1995 में आई फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म को भी डेविड धवन ने निर्देशित किया था। रीमेक में वरुण और सारा अली खान ने नए ट्विस्ट के साथ गोविंदा और करिश्मा की भूमिकाओं को फिर से दोहराया है।