
मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर पर्दे पर धूम मचाने वाले हैं। ये जोड़ी जल्द ही अपनी हिट फैंचाइजी 'टाइगर' की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, मार्च 2021 से 'टाइगर 3' की शुटिंग शुरू होगी। टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म तीन शेड्यूल में शूट होगी। इसका पहला शेड्यूल मुंबई में ही पूरा किया जाएगा। मुंबई का शेड्यूल मार्च 2021 में पूरा करने के बाद पूरी टीम मिडिल ईस्ट के लिए रवाना होगी, जहां दूसरे शेड्यूल की शूटिंग होगी। तीसरा और अंतिम शेड्यूल के फिर से मुंबई में होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, टाइगर सीरीज का तीसरा पार्ट पहली दो फिल्मों की तुलना में अधिक भव्य पैमाने पर बनाया जाएगा। अभी तक 'टाइगर 3' में विलेन के भूमिका निभाने वाले कलाकार के नाम पर मुहर नहीं लगी है। एक सूत्र ने कहा, यह पक्का नहीं है कि फिल्म का टाइटल 'टाइगर 3' ही होगा, लेकिन संभावना है कि इसे बदला नहीं जाएगा। बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ अब तक आठ फिल्मों में स्क्रीन पर साथ दिख चुके हैं। दोनों ने युवराज, पार्टनर, मैंने प्यार क्यूं किया, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और भारत जैसी फिल्मों में लीड जोड़ी की भूमिका निभाई है। इसके अलावा कैटरीना बॉडीगार्ड फिल्म के टाइटल सॉन्ग में सलमान के साथ नजर आई थीं। वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो वर्तमान में सलमान खान बिग बॉस 14 और अंतिम में व्यस्त हैं और कैटरीना कैफ 'फोन भूत' की शूटिंग कर रही हैं।