
बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव आगामी वेब सीरीज 'दुनिया गई भाड़ में' में एक नॉर्कोटिक अधिकारी की भूमिका निभाने वाले हैं। इस शो में आर्या बब्बर और रुतपना ऐश्वर्या भी हैं। राहुल ने कहा कि "मैं एक ऐसे परिवार में पला-बढ़ा हूं, जहां मैं ऐसे लोगों से घिरा हुआ था, जो देश के सर्विसमैन है। जब भी मेरे पिता, जोकि एक पुलिस अधिकारी हैं।" उन्होंने आगे कहा कि "वह घर पर होते तो, मैं उन्हें और उनके अनुशासित जीवन को देखता रहता था। इसलिए, मुझे हमेशा उन पात्रों की भूमिका निभाने में दिलचस्पी है, जो उस दुनिया की कहानियों को शेयर करती हो। जब मैंने इस सीरीज का नैरेशन सुना तो, मैं इसका किरदार निभाने के लिए मना नहीं कर सका।" बता दें कि वेब सीरीज रोहित गांगुड़े द्वारा निर्देशित और दिलीप पिथवा द्वारा निर्मित है, यह ओटीटी मंच डिजीफ्लिक्स टीवी पर रिलीज होगा।