
अभिनेत्री शमा सिकंदर ने फिट रहने के लिए पोल डांस करने का तरीका अपनाया हैं। वर्तमान में वह दुबई में अपनी छुट्टी मना रही हैं और पोल डांस सीख रही हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर पोल डांस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। इस विडियों को देखते ही उनके कई प्रसंशक उन्हें 'हॉट' और 'अवसम' कह रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि "मैं फिटनेस और डासिंग की काफी शौकिन हूं। इन दोनों चीजों को जो भी मिलाता है, वो मेरी लीस्ट में आ जाता है। कुछ समय के लिए मेरे दिमाग में पोल डांसिंग थी और मुझे इसे सीखने के लिए एक अच्छे कोच और टीम की जरूरत थी।" उन्होंने कहा कि "दुबई में काफी अच्छे कोच हैं और मैं इस मौके को जाने नहीं दे सकती। मैंने अभी ही शुरुआत की है, लेकिन मैं इसे बेहतरीन तरीके से करने को तैयार हूं। यह खूबसूरत है।"