YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 कोरोनारोधी टीके का जर्मनी में अद्भुत स्वागत, पायलट ने आसमान में बनाया सीरिंज का मॉडल

 कोरोनारोधी टीके का जर्मनी में अद्भुत स्वागत, पायलट ने आसमान में बनाया सीरिंज का मॉडल

बर्लिन । घातक वायरस कोविड-19 के कहर से जूझ रहे यूरोपीय यूनियन के देशों ने कोरोनारोधी टीके को लगाने की शुरुआत कर दी है। टीके के आने की खुशी से जर्मनी के एक पायलट ने 200 किलोमीटर की उड़ान भरते हुए आसमान में ही सीरिंज का मॉडल बना दिया। जिसके बाद उस पायलट के उड़ान पथ की तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है। यूरोप के देशों में वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत सबसे पहले मेडिकल कर्मियों, नर्सिंग होम के कर्मचारियों और नेताओं को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके लगाये जा रहे हैं। इस पायलट की पहचान 20 साल के सामी क्रेमर के रूप में हुई है। क्रेमर ने दक्षिणी जर्मनी में लेक कॉन्स्टेंस एयरपोर्ट से उड़ान के बाद जीपीएस की मदद से 200 किलोमीटर के इलाके में सीरिंज की आकृति बनाई। उनके विमान के उड़ान पथ को पहली बार फ्लाइट के बारे में जानकारी देने वाली साइट फ्लाइटराडार24 पर देखा गया था। बता दें कि यूरोपीय संघ के 27 देशों में अब तक कोरोना वायरस के कम से कम 1.6 करोड़ मामले सामने आये हैं और 336000 लोगों की मौत हो चुकी है।
क्रेमर ने कहा कि उनका मकसद कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना था। अभी भी अपेक्षाकृत बहुत से लोग टीकाकरण का विरोध कर रहे हैं। मेरी इस उड़ान से इस विषय पर सोचने, चीजों को आगे बढ़ाने के लिए वे लोग भी प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि यह खुशी का पल था क्योंकि क्योंकि विमानन उद्योग को महामारी से बहुत नुकसान पहुंचा है। जर्मनी ने आधिकारिक रूप से रविवार को अपने कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान को शुरू किया। जर्मन सरकार इस साल के अंत तक लगभग 13 लाख लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने की कोशिश में है। वहीं जनवरी से हर सप्ताह 7 लाख लोगों को वैक्सीन की खुराक वितरित करने की योजना बन रही है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेन ने टीकाकरण अभियान का एक वीडियो जारी किया और इसे इस सदी के सबसे बुरे जनस्वास्थ्य संकट से संघ के करीब 45 करोड़ लोगों को बचाने की लड़ाई में एकता का दिल को छू लेने वाला पल बताया। वैसे यूरोपीय संघ के कुछ देशों जैसे जर्मनी, हंगरी और स्लोवाकिया में कल ही टीकाकरण शुरू हो गया था।
 

Related Posts