YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिका कोर्ट ने भारत स्थित कॉल सेटरों के माध्यम से की जा रहीं योजना पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिका कोर्ट ने भारत स्थित कॉल सेटरों के माध्यम से की जा रहीं योजना पर लगाया प्रतिबंध

न्यूयॉर्क । अमेरिका की अदालत ने अमेरिकी नागरिक द्वारा चलाई जा रही तकनीकी समर्थन योजना को स्थाई रूप से बंद करने का आदेश दिया है। इसका संचालन भारतीय कॉल सेंटरों के मार्फत किया जा रहा था। इसके माध्यम से सैकड़ों अमेरिकी बुजुर्गों और संवेदनशील वर्ग के लोगों के साथ कथित रूप से धोखाधड़ी की गई थी। 
अमेरिका के कानून मंत्रालय ने कहा कि एक जिला अदालत ने कैलिफोर्निया के ग्लेनडेल के निवासी माइकल ब्रायन कोटर (59) और चार कंपनियों द्वारा टेली मार्केटिंग या वेबसाइटों के जरिए तकनीकी सहयोग या सॉफ्टवेयर सेवाएं प्रदान करने पर स्थाई रूप से प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। नागरिक संभाग के कार्यवाहक सहायक अटॉर्नी जनरल जेफरी बोसर्ट क्लार्क ने कहा, विभाग संवेदनशील अमेरिकियों विशेषकर बुजुर्गों की मेहनत की कमाई की रक्षा करने के लिये प्रतिबद्ध है। न्याय विभाग ने इस मामले में सहयोग के लिये भारत के केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो का आभार व्यक्त किया।
 

Related Posts