YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

रूस में 8 लाख से ज्यादा नागरिकों को लगाया जा चुका है कोरोना का टीका

रूस में 8 लाख से ज्यादा नागरिकों को लगाया जा चुका है कोरोना का टीका

मॉस्को । रूस में कोविड-19 के घातक वायरस की दूसरी लहर का चल रही है और अब तक आठ लाख से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है जबकि वैक्सीन की करीब 15 लाख खुराक देशभर में वितरित की गई हैं। रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको ने यह जानकारी दी। मुराशको ने पत्रकारों से कहा, 'रूस के विभिन्न प्रांतों में कोरोना वैक्सीन की 15 लाख से अधिक खुराक वितरित की जा चुकी हैं और टीकाकरण का अभियान जारी है। अब तक आठ लाख से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।' 
गौरतलब है कि रूस में चिकित्सा एवं स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा अन्य समूहों के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। इस बीच रूस में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 26,301 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,12,637 हो गई है। इस दौरान कोविड-19 के 447 मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 58 हजार को पार कर 58,002 हो गई। 
 

Related Posts