YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

घातक नहीं है नया स्ट्रेन: ब्रिटेन  -पुराने की तुलना में ज्यादा संक्रामक बताया

घातक नहीं है नया स्ट्रेन: ब्रिटेन  -पुराने की तुलना में ज्यादा संक्रामक बताया

नई दिल्ली ।  ब्रिटेन की पब्लिक हेल्थ संस्था की स्टडी कोरोना वायरस के इस नए स्ट्रेन को लेकर चिंता कम कर सकती है। ताजा अध्ययन से पता चला है कि पुराने स्ट्रेन के मुकाबले नया वैरिएंट ज्यादा घातक नहीं है। हालांकि, इसकी संक्रामकता पहले से ज्यादा है। वहीं, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने भी नहीं घबराने की सलाह दी है। एम्स के पूर्व निदेशक एमसी मिश्रा ने बताया है कि इस स्टडी में 3600 लोग शामिल थे। 
उन्होंने बताया कि मरीजों को दो वर्गों में बांटा गया था। एक वर्ग में पुराने वैरिएंट वाले मरीज थे, जबकि दूसरे वर्ग में नए स्ट्रेन की चपेट में आए लोग थे। खास बात है कि मरीजों की इतनी बड़ी संख्या में से केवल 42 मरीजों को ही अस्पताल में दाखिल कराने की नौबत आई। जिसमें पुराने स्ट्रेन वाले 26 और नए वैरिएंट के मरीज 16 थे। डॉक्टर मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों में से 22 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें से मरने वाले पुराने स्ट्रेन के मरीजों की संख्या 12 थी। जबकि, नए वैरिएंट के मामले में आंकड़ा 10 पर पहुंच गया था। उन्होंने कहा इससे पता चलता है कि यह वायरस कम घातक है। हालांकि, इस स्टडी से एक और जरूरत बात सामने आई है। फिलहाल भारत ने भी कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के डर से लगाई ब्रिटेन की उड़ानों पर पाबंदी को हटाने का फैसला किया है। आगामी 8 जनवरी के बाद से ब्रिटेन से फ्लाइट का आवागमन शुरू हो जाएगा। हालांकि, कई देशों ने अभी भी उड़ानों पर अस्थाई रूप से पाबंदी लगाई है। 
एक्सपर्ट्स ने पाया है कि नया स्ट्रेन भले ही कम जानलेवा या घातक है, लेकिन इसकी संक्रामकता पहले से ज्यादा है। मैक्स में कोविड-19 विशेषज्ञ रोमल टिक्कू दावा करते हैं कि इस दौरान हमें पैनिक नहीं होना चाहिए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कोविड नियमों के पालनों पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में जल्द ही वैक्सनी अभियान शुरू हो जाएगा। हमें केवल अपनी ओर से सावधानियां बरतनी हैं। 
 

Related Posts