
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। दीपिका ने 31 दिसम्बर को अपने सारे ट्वीट्स और इंस्टाग्राम से तस्वीरों को हटा दिया है और अब उनके इन अकांउट्स पर कोई भी पोस्ट या ट्वीट नहीं है। इसे देखकर लोगों ने सोचा कि किसी ने दीपिका के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को हैक कर लिया गया है। हालांकि बाद में साफ हो गया कि दीपिका ने खुद ही अपने डीपी चेंज की है। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि अचानक से दीपिका के ऐसा करने की वजह क्या रही होगी। इस वक्त ट्विटर पर दीपिका के फॉलोअर्स की संख्या 2.77 करोड़ है, जबकि इंस्टाग्राम पर उन्हें 5.25 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। बता दें कि दीपिका इस वक्त राजस्थान में अपने पति रणवीर सिंह संग छुट्टियां मना रही हैं।