YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिका में धीमी शुरूआत के बाद टीकाकरण में आयी तेजी -देश में अब तक 40 लाख लोगों को लगाया जा चुका है यह टीका 

अमेरिका में धीमी शुरूआत के बाद टीकाकरण में आयी तेजी -देश में अब तक 40 लाख लोगों को लगाया जा चुका है यह टीका 

वाशिंगटन। अमेरिका में कोविड-19 टीकाकरण की धीमी शुरूआत के बाद पिछले कुछ दिनों में इसमें तेजी आयी है और अब तक 40 लाख लोगों को यह टीका लगाया जा चुका है। सरकार के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। संक्रामक बीमारी के शीर्ष अमेरिकी विशेषज्ञ डा एंटनी फाउसी ने बताया कि अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के उनके कार्यकाल के पहले 100 दिन के अंदर दस करोड़ लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा ट्विटर पर किये गये उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले और इससे हुयी मौत को वास्तविकता से अधिक बढ़ा चढ़ा कर बताया गया है। फाउसी ने एनबीसी के ''मीट द प्रेस'' कार्यक्रम में कहा, ''आपको बस इतना करना है कि...आप इसकी तह तक जायें, अस्पतालों में जायें, गहन चिकित्सा कक्ष में जायें और देखिये वहां क्या हो रहा है। वहां वास्तविक संख्या है, वास्तविक लोग हैं और वास्तविक मौत है।'' 
  जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा एकत्र किये गये आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में मरने वालों की संख्या अब तक बढ़ कर 350,000 को पार कर गयी है, जो किसी भी देश में सर्वाधिक है, जबकि दो करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं। राज्यों में भी पिछले कुछ दिनों में बड़ी तादाद में मामले सामने आये हैं। कब्रिस्तान शवों से अटे पड़े हैं और कुछ राज्यों में तो कब्रिस्तानों में जगह तक नहीं मिल रही है। लॉस एंजिलिस के महापौर एरिक जरकेट्टी ने बताया कि शहर में घरों में संक्रमण का प्रसार तेजी से हो रहा है और महामारी की स्थिति बदतर होती जा रही है। कोविड-19 का टीका आने की खबर सुनकर लोगों ने बचाव करना छोड़ दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में मरने वाले एवं संक्रमितों की वास्तविक संख्या कहीं अधिक है और पर्याप्त संख्या में जांच नहीं होने के कारण कई मामलों की अनदेखी की गयी है। फाउसी ने कहा कि पिछले 72 घंटे में टीके की करीब 15 लाख डोज दिये जाने अथवा प्रतिदिन पांच लाख टीकाकारण किये जाने के बाद उनमें आशा की कुछ किरण दिखी है । उन्होंने यह स्वीकार किया कि दिसंबर के अंत तक दो करोड़ टीकाकरण करने के अपने लक्ष्य से अमेरिका पीछे रह गया है। फाउसी ने कहा, ''इसमें कुछ त्रुटियां हैं जो समझने योग्य है। जहां हम होना चाहते थे, वहां हम नहीं हैं और इसमें कोई शंका नहीं है।'' उन्होंने उम्मीद जतायी कि जनवरी के मध्य तक इसमें तेजी आयेगी और अमेरिका में एक दिन में दस लाख लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। 
 

Related Posts