
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का नया अवतार सामने आया है। हाल ही में अहाना ने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर शेयर की, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इन तस्वीरों में सुहाना को एक सफेद रंग के फ्लफी ड्रेस में देखा जा सकता है। इस ड्रेस के साथ सुहाना ने अपना मेकअप कम से कम रखा है। सुहाना की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सुहाना की करीबी मित्र शनाया कपूर की मां महीप कपूर ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हार्ट और लव इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि सुहाना को सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों संग जुड़े रहना पसंद है। वह समय-समय पर अपने नए लुक, डेस्टिनेशन, फैमिली लाइफ की तस्वीरें साझा कर लोगों को अपनी निजी जिंदगी की झलकियां देती रहती हैं।