
बीजिंग । चीनी अरबपति उद्योगपति और अलीबाबा के संस्थापक जैक मा बीते दो माह से लापता हैं। शी जिनपिंग के खिलाफ विवाद बढ़ने के बाद से ही जैक मा किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखाई दिए है। इसके बाद से ही उन्हें लेकर अटकलों का बाजार गर्म था। इन खबरों के बीच चीनी सरकारी अखबार के हवाले से जैक मा को लेकर एक बड़ा संकेत दिया गया है। अखबार के अनुसार अरबपति उद्योगपति जैक मा को एक अज्ञात स्थान पर निगरानी में रखा गया है। वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार कम्युनिस्ट सरकार ने जैक मा को देश नहीं छोड़ने की सलाह दी है। गौरतलब है कि अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने चीन के वित्तीय नियमकों और सरकारी बैंकों की खुलकर आलोचना की थी। उन्होंने वैश्विक बैंकिंग नियमों को बुजुर्गों का क्लब करार दिया था। इसके बाद से लगातार उनकी कंपनियों को कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा था। नवंबर 2020 में चीनी अधिकारियों ने जैक मा की कंपनी एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के आईपीओ को निलंबित कर दिया।
जैक मा की कंपनी एंट ग्रुप ने चीन में एक मोबाइल पेमेंट सिस्टम अलीपे बनाया है। कंपनी ने भारत के पेटीएम में भी निवेश किया है। खबर के मुताबिक इस तरह की खबरों के बाद अलीबाबा के शेयरों में हांगकांग में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। चीन में अमीरों के गायब होने की ये कोई पहली घटना नहीं है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार 2016 से 2017 के बीच चीन के कई अरबपति गायब हो गए। रिपोर्ट के अनुसार 2016-17 के बीच गायब हुए लोग फिर कभी सामने नहीं नजर आए। इनके गायब होने के पीछे व्यापार प्रतिस्पर्धियों, पत्नियों का हाथ होने का अंदेशा जताया गया।