
कुछ दिनों से अमिताभ बच्चन की नवासी नव्या नवेली नंदा लगातार खबरों में बनी हुई हैं। दरअसल नव्या ने कुछ दिनों पहले ही अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है, जिसके बाद उनकी बहुत सारी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। चर्चा है कि मीजान जाफरी नव्या नवेली नंदा को डेट कर रहे हैं और वह उनके साथ विवाह करना चाहते हैं। नव्या की तस्वीरों पर मीजान के कॉमेंट्स पर भी लोगों का काफी ध्यान जाता है। एक इंटरव्यू में मीजान यह कह भी चुके हैं कि वह नव्या नवेली से शादी करना चाहते हैं। दरअसल इस इंटरव्यू में मीजान से पूछा गया था कि वह किसे मारना चाहेंगे, किससे शादी करना चाहेंगे और किससे हुक-अप करना चाहेंगे। इसके जवाब में मीजान ने कहा था कि वह नव्या से शादी और सारा से हुक-अप करना चाहेंगे, जबकि अनन्या पांडे को मार देना चाहेंगे। इस इंटरव्यू में मीजान जाफरी से यह भी पूछा गया था कि क्या वह नव्या को डेट कर रहे हैं? इसके जवाब में मीजान ने कहा था कि वह और नव्या केवल 'अच्छे दोस्त' हैं।