YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कोरोना संक्रमण की चिंता के कारण ज्यादा शराब पी रहे ब्रिटेनवासी 

कोरोना संक्रमण की चिंता के कारण ज्यादा शराब पी रहे ब्रिटेनवासी 

लंदन । कोरोना संक्रमण के बारे में चिंता के चलते लोगों ने एक ओर खुद को घरों में कैद रखना शुरू कर दिया। वहीं दूसरी ओर लोगों ने शराब का सेवन बढ़ा दिया है। सर्वे में यह बात सामने आई है। इसके मुताबिक कोरोना के दौरान अस्पताल में भर्ती होने वाले एआरएलडी रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जो कि शराब से होने वाली यकृत संबंधी बीमारियों से ज्यादा ग्रसित थे। विशेषज्ञों के बीच यह चिंता का विषय बना हुआ है कि कई लोग महामारी के बारे में चिंता करने के कारण शराब ज्यादा पी रहे हैं। सर्वे के अनुसार, इस साल जून 2020 में जून 2019 की तुलना में बीमारियों से पीड़ित लोगों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है।इसतरह के रोगियों की संख्या में 48.5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जिसमें से करीब एक चौथाई लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालिया विश्लेषण के अनुसार कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बाद फरवरी और मार्च के बीच अत्यधिक पीने वाले लोगों की संख्या दोगुनी हो गई। गौरतलब है कि एआरएलडी का तात्पर्य अत्यधिक शराब के सेवन से यकृत को होने वाली क्षति से है। आंकड़ों के मुताबिक हर साल लगभग 8,000 लोग इस गंभीर स्थिति से मर जाते हैं।
 

Related Posts