
मुंबई । बॉलिवुड अभिनेता सोनू सूद को नई फिल्म ऑफर हुई है जिसका नाम 'किसान' है। ई निवास के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के निर्माता राज शांडिल्य हैं। इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने सोनू सूद को बधाई दी है। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने और उनके खाने-पीने का इंतजाम करने के लिए बॉलिवुड एक्टर सोनू सूद की दुनियाभर में तारीफ हुई। सोनू सूद लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं और इस कारण हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच सोनू सूद को एक नई फिल्म मिली है, जिसका नाम 'किसान' है। खबर है कि सोनू सूद के लीड रोल वाली फिल्म 'किसान' को ई निवास निर्देशित करेंगे। इस फिल्म के निर्माता राज शांडिल्य हैं, जिन्होंने आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म 'ड्रीमगर्ल' का निर्देशन किया था। इस फिल्म के बाकी कलाकारों की घोषणा अभी नहीं की गई है। सोनू सूद को मिली इस नई फिल्म के लिए बॉलिवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी है। अमिताभ बच्चन ने अपने एक ट्वीट में लिखा है सोनू सूद के लीड रोल वाली और ई निवास के डायरेक्शन में बनने वाली 'किसान' के लिए शुभकामनाएं।