YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप को भी कोरोना का टीका लगा

 ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप को भी कोरोना का टीका लगा

लंदन ।  बकिंघम पैलेस के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ और ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग को कोविड-19 का टीका लगाया गया है। महारानी के स्वास्थ्य को लेकर पहली बार ऐसी कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया बकिंघम पैलेस की ओर से आई हैं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन में सबसे लंबे वक्त तक शासन करने का रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं।
सूत्रों का कहना है कि 94 साल की क्वीन और 99 वर्ष के फिलिप को विंडसर कैसल के शाही परिवार के डॉक्टर ने कोविड-19 का यह टीका दिया। टीके को लेकर अन्य जानकारी नहीं दी गई है। ब्रिटेन में अब तक 15 लाख लोग कोविड वैक्सीन ले चुके हैं। इसे ब्रिटेन का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम माना जा रहा है। टीकाकरण में बुजुर्गों, उनकी देखभाल करने वालों और हेल्थ वर्करों को प्राथमिकता दी जा रही है।गौरतलब है कि क्वीन और प्रिंस फिलिप ने महामारी के दौरान ज्यादातर वक्त विंडसर पैलेस में अकेले में बिताया है। इस साल क्रिसमस पर पूर्वी इंग्लैंड के सैंडरिंघम इस्टेट में परिवार के सदस्य इकट्ठा हुए थे।
ब्रिटेन में आबादी का दो तरह की वैक्सीन से टीकाकरण किया जा रहा है। जिन्हें आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए बेकाबू स्ट्रेन के कारण टीकाकरण अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। 
 

Related Posts