
बॉलीवुड अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने आगामी वेब सीरीज "स्टार्टिग ट्रबल" में एक डॉक्टर की भूमिका निभाई है। सीरीज में डॉक्टर का किरदार निभाकर अभिनेत्री काफी गर्वान्वित महसूस कर रही हैं। रेणुका ने बताया कि "डॉक्टर निर्विवाद रूप से सभी के जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मैं इस मेडिकल नाटक में डॉक्टर की भूमिका निभाने को लेकर गर्व महसूस कर रही हूं।" वेब सीरीज "स्टार्टिग ट्रबल" एक मेडिकल कॉमेडी ड्रामा है, जो डॉ. जगदीश चतुर्वेदी के इर्द-गिर्द घूमती है, एक ऐसा व्यक्ति जिसका दिल अभिनय की दुनिया में आता है, हालांकि वह एक डॉक्टर बन जाता है। यह डॉ. चतुवेर्दी की आत्मकथा 'इन्वेंटिंग मेडिकल डिवाइसेस' पर आधारित है।