
बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर अहलूवालिया जल्द ही टेलीविजन शो "छोटी सरदारनी" के अगले एपिसोड में घरेलू हिंसा से निपटती नजर आएंगी। इस शो में अभिनेत्री रील रोल निभा रही हैं। उनका कहा कि घरेलू हिंसा एक गंभीर मुद्दा है जिसका सामना आज भी महिलाएं करती हैं। निमरत ने कहा कि "घरेलू हिंसा एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है, जिसका सामना आज भी महिलाएं करती हैं। बतौर एक वकील के रूप मे मैं उन महिलाओं से मिली हूं, जो घरेलू हिंसा की शिकार हैं। मैं इस बात पर गर्व करती हूं कि हमारा शो इतने महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे को उजागर कर रहा है।" उन्होंने कहा कि "मुझे आशा है कि यह आरती जैसे कई अन्य पीड़ितों को आगे आने और हैशटैग रिस्पेक्ट मैटर्स का स्टैंड लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।"