
होमबेल फिल्म्स, एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने फिल्म "केजीएफ चैप्टर 2" का टीजर रिलीज कर दिया है। 7 जनवरी को सुपरस्टार यश का जन्मदिन के मौके पर रात के करीब साढ़े नौ बजे होमबेल फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर इसके टीजर को जारी किया गया है। फिल्म के टीजर को जारी करते हुए लिखा गया कि "आप सभी के लिए एक सरप्राइज। हैशटैगकेजीएफ का टीजर रात के 9.29 बजे जारी हो रहा है आउट।" टीजर के रिलीज से फैंस का काफी खुश हैं। बता दें कि एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स को इस साल सिनेमाघरों में महत्वाकांक्षी परियोजना "केजीएफ चैप्टर 2" को हिंदी में प्रस्तुत करने की बेहद खुशी है। हालांकि, फिल्म 'केजीएफ' भी भारतीय सिनेमा का गौरव रहा है और आगे भी रहेगा।