
वाशिंगटन । अमेरिकी विधानमंडल के निचले सदन ने 25 वें संशोधन को लागू करने के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने पिछले सप्ताह यूएस कैपिटल में हुए दंगों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भूमिका को देखकर उपराष्ट्रपति माइक पेंस को उनके संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए ट्रम्प को पद से हटाने के लिए कानून पारित कर दिया है। मैरीलैंड के प्रतिनिधि जेमी रस्किन ने प्रस्ताव का नेतृत्व किया जिसमें कैबिनेट के अन्य सदस्य भी शामिल हुए। प्रस्ताव में उपराष्ट्रपति पेंस से 25 वें संशोधन के माध्यम से पद से ट्रंप को हटने का आह्वान किया गया। ट्रम्प को अपने पद की शक्तियों और कर्तव्यों का निर्वहन करने में असमर्थ समझा जा रहा है। जेमी रस्किन ने कहा कि अब हमारे लिए यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि यह (दंगे की घटना) राष्ट्रपति के कर्तव्य का पूरी तरह से निरादर है। बिल 223/205 पास हुआ है। रिपब्लिकन पार्टी के प्रतिनिधि एडम किंजिंगर इस उपाय के समर्थन में हुए मतदान में डेमोक्रेट के साथ शामिल हुए।
हालांकि अधिकांश रिपब्लिकन सांसदों ने इसका विरोध किया। कुछ प्रतिनिधियों ने ट्रम्प की हरकतों को हानिरहित भी कहा और कुछ ने ट्रम्प के व्यवहार की कड़ी निंदा भी की, लेकिन अधिकतर का मानना था कि राष्ट्रपति के अपने कार्यकाल के अंत पर आकर उनका निष्कासन सही कदम नहीं है। नियम समिति के एक वरिष्ठ रिपब्लिकन प्रतिनिधि टॉम कोल ने कहा कि 25वें संशोधन के तहत एक राष्ट्रपति को हटाने का निर्णय कांग्रेस की शक्तियों के बाहर है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और मंत्रिमंडल के बीच राष्ट्रपति ट्रंप की क्षमताओं और सामर्थय पर उठे विवाद के बीच कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं है।