YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिका ने चीनी सेना से जुड़ी 9 कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया 

अमेरिका ने चीनी सेना से जुड़ी 9 कंपनियों को ब्लैकलिस्ट किया 

वाशिंगटन । अमेरिकी रक्षा विभाग ने गुरुवार को नौ और चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है, जिसमें फोन निर्माता श्याओमी भी है। श्याओमी पर आरोप है कि इसे चीन की सेना संभाल रही है। अमेरिकी रक्षा विभाग ने जून 2020 में कहा था कि आम लोगों के द्वारा इस्तेमाल होने वाली ये कंपनियां चीनी सेना संभाल रही है। अमेरिका ने नई ब्लैकलिस्ट लिस्ट जारी करते हुए बताया है कि 40 से अधिक कंपनियों को काली सूची में डाल दिया गया है।
पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसने अमेरिकियों को ब्लैकलिस्टेड फर्मों में निवेश करने से रोक दिया था। इसके अलावा, श्याओमी कॉर्पोरेशन के अलावा, जिन अतिरिक्त फर्मों को ब्लैकलिस्ट किया गया है, उनमें एडवांस्ड माइक्रो-फेब्रिकेशन इक्विपमेंट इंक (एएमईसी), लुओकॉन्ग टेक्नोलॉजी कॉर्पोरेशन (एलकेसीओ), बीजिंग झोंगगुंगुन डेवलपमेंट इन्वेस्टमेंट सेंटर,  गोविन सेमीकंडक्टर कॉर्प, ग्रांड चीन एयर कंपनी (जीसीएसी), ग्लोबल टोन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (जीटीसीओएम),  चाइना नेशनल एविएशन होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (सीएनएएच) और कमर्शियल एयरक्राफ़्ट कॉर्पोरेशन ऑफ़ चाइना (सीओएमएसी) शामिल हैं।
रक्षा विभाग ने कहा है कि विभाग पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) सैन्य-नागरिक संलयन विकास रणनीति को उजागर करने और उसका मुकाबला करने के लिए दृढ़ संकल्पित है, जो उन्नत तकनीकों और विशेषज्ञता तक पहुंच सुनिश्चित करके और यहां तक कि विकसित करने के लिए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के आधुनिकीकरण लक्ष्यों का समर्थन करता है। 
 

Related Posts