YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 कोविड-जलवायु परिवर्तन पर चर्चा के लिए ब्रिटेन ने जी7 नेताओं को दिया न्यौता, भारत भी आमंत्रित

 कोविड-जलवायु परिवर्तन पर चर्चा के लिए ब्रिटेन ने जी7 नेताओं को दिया न्यौता, भारत भी आमंत्रित

लंदन । कोविड-जलवायु परिवर्तन जैसे अहम मसलों पर चर्चा के लिए ब्रिटेन के कॉर्नवॉल में 11 से 13 जून तक चलने वाले जी7 शिखर समिट में विश्व के सात प्रमुख देशों के नेता इन चुनौतियों से उबरने को लेकर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कार्यालय ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री करीब दो सालों में पहले व्यक्ति हैं जो कि शिखर सम्मेलन का उपयोग कोरोना वायरस के संकट में फिर से बेहतर अवसरों का निर्माण, भविष्य, हरियाली और अधिक समृद्ध बनाने के लिए नेताओं को एकजुट करेंगे। बयान के मुताबिक जॉनसन बैठक का उपयोग करना चाहते है, बैठक में दुनिया के लोकतांत्रिक और तकनीकी रूप से उन्नत राष्ट्रों के बीच सहयोग को तेज करने के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण कोरिया अतिथि देशों के रूप में भाग लेंगे। जी7 शिखर सम्मेलन ब्रिटेन कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका और यूरोपीय संघ से बना है।
 

Related Posts