YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 ' हमारे चार साल बेहतरीन रहे हैं, इस दौरान हमने बहुत कुछ हासिल किया ' - डोनाल्‍ड ट्रंप

 ' हमारे चार साल बेहतरीन रहे हैं, इस दौरान हमने बहुत कुछ हासिल किया ' - डोनाल्‍ड ट्रंप

वॉशिंगटन । डोनाल्‍ड ट्रंप  ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति के तौर पर आख़िरी बार व्‍हाइट हाउस को छोड़ते हुए अपने भावुक संबोधन में कहा, 'हमारे चार साल बेहतरीन रहे हैं, इस दौरान हमने बहुत कुछ हासिल किया'। उन्‍होंने जो बाइडेन प्रशासन को भी शुभकामनाएं देते हुए सफलता की कामना की। 74 वर्षीय ट्रंप और फर्स्‍ट लेडी मेलानिया ट्रंप व्‍हाइट हाउस के लॉन से मैरीन वन  पर सवार हुए यहां से उन्होंने ज्‍वॉइंट बेस एंड्रयूज के लिए उड़ान भरी। यहां से वे एयरफोर्स वन पर सवार हुए।अमेरिका के राष्‍ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस को छोड़ने के बाद ट्रंप फ्लोरिडा में पाम बीच तट के पास स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट को अपना स्थायी आवास बनाएंगे।
मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई है। राष्ट्रपति के तौर पर अपने चार सालों के कार्यकाल के दौरान डोनाल्‍ड ट्रंप ने मार-ए-लागो में अच्छा खासा समय व्यतीत किया है जिसे “विंटर व्हाइट हाउस” भी कहा गया। राष्ट्रपति ने सितंबर 2019 में अपने कानूनी निवास को न्यूयॉर्क शहर के ट्रंप टॉवर से बदलकर मार-ए-लागो कर लिया था। 
लंबे समय तक न्यूयॉर्क में रहे 74 वर्षीय ट्रंप ने 1985 में एक करोड़ डॉलर में यह घर खरीदा था और इसे एक निजी क्लब में बदल दिया था जो बीते चार सालों के दौरान उनका शीतकालीन घर रहा। करीब 20 एकड़ में फैले इस स्टेट में 128 कमरे हैं। एस्टेट के सामने अटलांटिक महासागर का शानदार नजारा दिखता है और क्लब की सदस्यता खरीदने वालों के लिये यह खुला है।
इससे पहले, अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन को शुभकामनाएं दी। नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस आज पदभार संभालेंगे।
 

Related Posts