YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

बाइडन प्रशासन के साथ मिलकर वैश्विक मुद्दों पर सकारात्मक तरीके से काम करेगा संयुक्त राष्ट्र    

बाइडन प्रशासन के साथ मिलकर वैश्विक मुद्दों पर सकारात्मक तरीके से काम करेगा संयुक्त राष्ट्र    

जेनेवा । संयुक्त राष्ट्र प्रमुख के प्रवक्ता ने अंतरराष्ट्रीय लक्ष्यों को पूरा करने में अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का प्रशासन सक्रिय और सकारात्मक तरीके से साथ मिलकर काम करेंगे। प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा गुतारेस सही समय आने पर अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडन से बातचीत करेंगे। 
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता दुजारिक ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शांति और सुरक्षा के मामलों पर अंतरराष्ट्रीय लक्ष्य पूरे करने में अमेरिका की एक अहम भूमिका है। हम सतत विकास के लिए और दुनिया के सभी लोगों के लिए मानवाधिकारों को सुनिश्चित करने के लक्ष्य से बाइडन प्रशासन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। दुजारिक ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने जलवायु, वैश्विक स्वास्थ्य, विश्व स्वास्थ्य संगठन और कोरोना वायरस के मुद्दों पर बाइडन प्रशासन के कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने से जुड़ी खबरें देखी हैं। उन्होंने कहा कि हम इन खबरों का स्वागत करते हैं। हम इन घटनाक्रमों का स्वागत करते हैं। इन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर होने के बाद इनके नीति बनते ही हम इसका आधिकारिक रूप से भी स्वागत करेंगे। दुजारिक ने कहा कि महासचिव और नया बाइडन प्रशासन बेहद सक्रिय और सकारात्मक तरीके से मिलकर काम करेगा।
 

Related Posts