YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

यूरोपीय संघके नेता सीमाएं खुली रखने पर सहमत हुए, कोरोना रोकथाम पर दिया जोर 

यूरोपीय संघके नेता सीमाएं खुली रखने पर सहमत हुए, कोरोना रोकथाम पर दिया जोर 

ब्रसेल्स । यूरोपीय संघ (ईयू) के नेता सीमाएं खुली रखने पर सहमत हुए, हालांकि उन्होंने कोरोना के नए स्वरूपों के प्रसार पर रोकथाम के लिए और उपाय करने पर जोर दिया। ईयू के शीर्ष रोग नियंत्रण अधिकारी ने कहा कि अस्पतालों में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या और मौतों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है। वायरस में बदलाव के बाद इसके नए स्वरूपों पर गंभीर चिंता जताते हुए ईयू के 27 नेताओं ने गैर-जरूरी यात्राओं को सीमित करने, वायरस में बदलाव पर नजर रखने और लॉकडाउन जैसी पाबंदियों पर जोर दिया। इन नेताओं ने समूचे ईयू में संक्रमण से हो रही मौत पर चिंता जाहिर की है।
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट ने कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि यात्रा से बचा जाए लेकिन इस तुरंत लागू नहीं किया जा सकता है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन देर लेयेन ने सीमाएं खोले रखने पर जोर दिया ताकि पाबंदियां लगाए जाने के दौरान भी सामान की आवाजाही सुगमता से हो। कोविड-19 से ईयू के देशों में करीब चार लाख लोगों की मौत हुई है। यूरोपीय रोग निवारण एवं नियंत्रण केंद्र (ईसीडीसी) की प्रमुख एंड्रिया एम्मॉन ने कहा, संक्रमण के बढ़ते मामलों से अस्पतालों पर बोझ बढ़ेगा और सभी आयुवर्ग के लोगों विशेषकर बजुर्गों में मौत का खतरा भी बढ़ेगा। 
 

Related Posts