YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

  उच्च अधिकारियों ने किसान नेताओं को 26 जनवरी के दिन परेड का रूट सुझाया 

  उच्च अधिकारियों ने किसान नेताओं को 26 जनवरी के दिन परेड का रूट सुझाया 

नई दिल्ली । कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों की ओर से 26 जनवरी को रिंग रोड पर निकाली जाने वाली ट्रैक्‍टर रैली के मसले पर  हरियाणा, दिल्ली व यूपी के उच्च अधिकारियों ने किसान नेताओं के साथ बात की। सूत्रों के अनुसार बाराखम्भा पुलिस स्टेशन पर हुई बैठक  में उच्च अधिकारियों ने किसान नेताओं को 26 जनवरी के दिन सिंघू बार्डर से नरेला होते हुए बवाना औचन्दी बार्डर तक, टिकरी से घेवरा आसौदा होते हुए केएमपी पर, यूपी गेट से आनन्द विहार डासना होते हुए केएमपी पर, चिल्ला से गाजीपुर, पलवल से गाजीपुर, जयसिंह पुर खेड़ा से मानेसर होते हुए टिकरी पर परेड करने के लिए प्रपोजल दिया है।
किसान नेताओं ने कहा कि शनिवार, 23 जनवरी को 11 बजे सिंघू बार्डर पर मीटिंग करके इस बारे में फैसला लेंगे। बैठक में डॉ। दर्शनपाल, जगजीत सिंह दल्लेवाल, योगेन्द्र यादव, कामरेड हनान मोल्ला, जगमोहन सिंह, परमजीत सिंह और राजेन्द्र दीप आदि किसान नेताओं ने भाग लिया।
 

Related Posts