YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 संयुक्त राष्ट्र ने अपने कर्मचारियों पर पाकिस्तानी एयरलाइंस में उड़ान भरने पर लगाया प्रतिबंध 

 संयुक्त राष्ट्र ने अपने कर्मचारियों पर पाकिस्तानी एयरलाइंस में उड़ान भरने पर लगाया प्रतिबंध 

इस्लामाबाद । वैश्विक निगरानी की शीर्ष संस्था संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने अपने सभी कर्मचारियों से कहा है कि पाकिस्तान में पंजीकृत एयरलाइन से यात्रा न करें। पायलटों को फर्जी लाइसेंस की आशंका और आरोपों के चलते संयुक्त राष्ट्र ने यह चेतावनी जारी की है। पाकिस्तानी विमानन सेवा पिछले साल कराची में हुए प्लेन क्रैश के बाद से विवादों में है। देश के मंत्री खुद यह दावा कर चुके हैं कि देश में बड़ी संख्या में पायलटों के पास लाइसेंस फर्जी हैं। यही नहीं, संसद में माना गया है कि तस्करी जैसे अपराधों में एयरलाइन स्टाफ पकड़ा जाता रहा है। संयुक्त राष्ट्र सिक्यॉरिटी मैनेजमेंट सिस्टम ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है, 'सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएए) पाकिस्तान की फर्जी लाइसेंस को लेकर जारी जांच के चलते, पाकिस्तान में रजिस्टर्ड एयर ऑपरेटरों के इस्तेमाल के लिए चेतावनी दी जा रही है।' यह एडवाइजरी पाकिस्तान के सभी कैरियर्स के लिए है। वहीं, संयुक्त राष्ट्र की सभी एजेंसियों- यूएन डिवेलपमेंट प्रोग्राम, विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूएन शरणार्थी उच्चायोग, खाद्य एवं कृषि संगठन, यूएन शिक्षा, विज्ञान और सांस्कृतिक संगठन, आदि सभी पर यह लागू होगा।
पिछले साल मई में कराची एयरपोर्ट के पास एक रिहायशी इलाके में विमान क्रैश होने के बाद पाकिस्तानी एयर सेवा में फर्जीवाड़े और लापरवाही के कई मामले उजागर हुए थे। यहां तक कि देश के उड्डयन मंत्री सरवर खान ने कुछ समय पहले आरोप लगाया था कि पीआईए के करीब 40फीसदी पायलट फर्जी होते हैं। यही नहीं इमरान खान की पार्टी की प्रवक्ता ने कहा है कि यह बात भी सबको पता है कि पीआईए स्टाफ पहले कई तस्करी में पकड़ा जाता रहा है। कराची क्रैश के बाद सरवर खान ने कहा था कि पिछले साल एक जांच में पता चला है कि पाकिस्तान के 860 ऐक्टिव पायलट्स में से 262 पायलट्स के पास या तो फर्जी लाइसेंस थे या उन्होंने अपने एग्जाम में चीटिंग की थी। उन्होंने कहा कि इन पायलट्स ने न कभी एग्जाम दिया होता है और न इनके पास प्लेन उड़ाने का सही अनुभव होता है। पाकिस्तान की लापरवाही तब उजागर हो गई थी जब निलंबित किए गए पाकिस्तान इंटरनेशल एरयलाइंस (पीआईए) के 141 पायलटों में से 110 को फिर से विमान उड़ाने की इजाजत दे दी गई थी।
 

Related Posts