
नई दिल्ली । अगर आप भी रोजाना गिरते बालों की समस्या से परेशान हैं, अगर आप गंजेपन का शिकार हैं या फिर अगर आपको एलोपीसिया की बीमारी है, इस वजह से तेजी से बाल गिरने लगते हैं,तब हमारे पास आपके लिए एक अच्छी खबर है। थाईलैंड के अनुसंधानकर्ताओं ने नई रिसर्च की है, जिसमें गंजेपन का इलाज खोजने का दावा किया गया है। वैज्ञानिकों ने वायुशिफ के पेड़ का एक अर्क खोजा है जो गंजेपन का इलाज कर सकता है। यह स्टडी बेहद छोटी थी क्योंकि इसमें सिर्फ 50 लोगों को शामिल किया गया था। इसमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे। ये सभी लोग एंड्रोजेनिक एलोपीसिया की समस्या से ग्रस्त थे। स्टडी के नतीजे बताते हैं कि मैनग्रोव का अर्क बाल गिरने की समस्या को रोकता है और बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाने में मदद करता है।
एविसीनिया मैरिन नाम के सब्स्टेंस में एविसेक्विनोन-सी नाम का केमिकल होता है और ऐसा माना जाता है कि इसकी मदद से बाल गिरने की समस्या को न सिर्फ रोक सकते है, बल्कि दोबारा बाल उगने में भी मदद मिल सकती है। यह केमिकल शरीर में उस हार्मोन के लेवल पर रोक लगाता है, जिसकी वजह से गंजेपन की समस्या होती है। इस सब्स्टेंस को रोजाना स्टडी में शामिल लोगों के स्कैल्प में लगाया गया और नियमित रूप से बालों के प्रोग्रेस की तस्वीर भी ली गई। इस दौरान बालों के ग्रोथ में काफी इम्प्रूवमेंट नजर आया।