YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

जर्मनी का दावा गलत, आक्सफोर्ड वैक्सीन बुजुर्गों पर भी कारगर : जॉनसन

जर्मनी का दावा गलत, आक्सफोर्ड वैक्सीन बुजुर्गों पर भी कारगर : जॉनसन

लंदन । ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोरोना वायरस वैक्सीन 65 साल से अधिक उम्र वाले लोगों पर भी पूरी तरह से कारगर है। उन्होंने जर्मनी के वैक्सीन के आंकड़े पर सवाल उठाने को भी खारिज कर दिया। दरअसल, इससे पहले जर्मनी ने ऑक्सफर्ड की वैक्सीन को 65 साल या उससे कम लोगों को ही लगाने की सिफारिश की थी। जर्मनी ने कहा था कि 65 साल साल से अधिक उम्र के लोगों पर इस वैक्सीन के प्रभाव का पर्याप्त आंकड़ा नहीं है। ब्रिटिश नियामक एक मेडिकल जर्नल में प्रकाशित डेटा पर भरोसा कर रहे हैं जिसमें ट्रायल के दौरान बुजुर्गों में 100 फीसदी एंटीबॉडी पाई गई थी। जर्मनी ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब यूरोपीयन यूनियन और एस्ट्राजेनेका के बीच वैक्सीन की सप्लाइ को लेकर विवाद चल रहा है। ब्रिटेन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के मामले में बहुत आगे निकलता जा रहा है, वहीं यूरोप के अन्य देश अभी पिछड़े हुए हैं। 
स्कॉटलैंड की यात्रा पर गए बोरिस जॉनसन ने कहा कि वह जर्मनी से आई खबर को लेकर चिंतित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दवाओं की नियामक एजेंसी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह समझते हैं कि ऑक्सफर्ड की कोरोना वैक्सीन केवल एक डोज देने से ही प्रभावी सुरक्षा देती है। यही नहीं दूसरा डोज देने पर और ज्यादा सुरक्षा मिलती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य नियामक ने निष्कर्ष के तौर पर पाया है कि यह सभी उम्र के लोगों के लिए कारगर है। पीएम ने कहा कि वह जर्मनी के निष्कर्ष से सहमत नहीं हैं। 
 

Related Posts