YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

पड़ोसियों को डरा-धमका रहा चीन, अमेरिका ने कहा हम भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं

पड़ोसियों को डरा-धमका रहा चीन, अमेरिका ने कहा हम भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं

वाशिंगटन । बाइडेन प्रशासन ने कहा है कि अपने पड़ोसियों को डराने-धमकाने के चीन के लगातार प्रयासों से अमेरिका चिंतित है। उन्होंने कहा कि भारत-चीन सीमा के हालात पर हमने करीबी नजर कायम कर रखी है। उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) की प्रवक्ता एमिली जे होर्न ने कहा हमने हालात पर करीब से नजर बना रखी है। 
भारत तथा चीन की सरकारों के बीच चल रही बातचीत की हमें जानकारी है और हम सीमा विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए सीधी वार्ता का समर्थन करना जारी रखेंगे। होर्न भारत के क्षेत्रों में घुसपैठ कर उन पर कब्जा जमाने के चीन के हाल के प्रयासों से संबंधित सवालों का जवाब दे रही थीं। उन्होंने कहा बीजिंग द्वारा पड़ोसियों को डराने-धमकाने के निरंतर प्रयासों से अमेरिका चिंतित है। उन्होंने कहा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में साझा समृद्धि, सुरक्षा एवं मूल्यों को आगे ले जाने के लिए हम अपने मित्रों, साझेदारों और सहयोगियों के साथ खड़े हैं। भारत-चीन के बीच सीमा पर हुई झड़पों के संबंध में यह बाइडेन प्रशासन की पहली प्रतिक्रिया है। 
 

Related Posts