YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 चीन में शीतकालीन ओलंपिक खेलों के बहिष्कार की अपील खारिज 

 चीन में शीतकालीन ओलंपिक खेलों के बहिष्कार की अपील खारिज 

टोक्यो । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने चीन में अगले साल होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के बहिष्कार की अपील ठुकरा दी है। इससे पहले अल्पसंख्यकों के मानव अधिकार उल्लंघनों की रिपोर्टों को देखते हुए 180 समूहों के एक गठबंधन ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों का बहिष्कार करने की अपील की थी। शीतकालीन खेलों का उद्घाटन चार फरवरी 2022 को होगा तथा कोरोना वायरस महामारी के बावजूद इन खेलों को आयोजित करने की योजना है। इस गठबंधन में तिब्बती, उइगर, मंगोलियाई और हांगकांग से जुड़े समूह शामिल हैं। गठबंधन के सदस्यों ने विभिन्न सरकारों को पत्र भेजकर ओलंपिक का बहिष्कार करने की अपील की थी जिससे चीन सरकार पर दबाव डाला जा सके। इन समूहों ने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से चीन की जगह किसी अन्य देश को खेलों की मेजबानी सौंपने का भी आग्रह किया था। वहीं आईओसी ने कहना है कि वह केवल एक खेल संस्था है और उसका काम राजनीति करना नहीं है। 
 

Related Posts