
न्यूयॉर्क । अमेरिका के एक उद्यमी और न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्टसेलर लेखक डेव एस्प्रे ने अपने शरीर के बोन मैरो से स्टेम सेल निकलवाकर उन्हें फिर से प्रत्यारोपित करवाया है। शारीरिक संरचना क्लॉक को उल्टा घुमाने के लिए बायोहैकिंग के पीछे उनकी मंशा है, कि वह 180 साल तक युवा बनकर अपना जीवन व्यतीत करें। उनका दावा है कि यह तरीका भविष्य में मोबाइल फोन की तरह सारी दुनिया में प्रचलित हो जाएगा। डेव 2153 तक जीवित रहना चाहते हैं। इसके लिए वह अपनी जीवन शैली में भी परिवर्तन लेकर आए हैं। वह कोल्ड क्रायोथेरेपी चेंबर और खानपान के लिए हिंदुस्तान की तरह फास्टिंग का तरीका अपना रहे हैं।
डेव का कहना है कि 40 साल से कम उम्र के व्यक्ति यदि इस तरीके को अपना लें। तो वह 100 साल की उम्र तक क्रियाशील तथा युवा बने रह सकते हैं। अभी तक वह इस प्रयोग में 7 करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर चुके हैं। उन्होंने अपने भोजन पर नियंत्रण किया है। सोने के तरीके को बदला है। उनका कहना है जब हम युवा होते हैं, तो शरीर में करोड़ों स्टेम सेल होती हैं। लेकिन जैसे जैसे बूढ़े होते जाते हैं, स्टेम सेल की संख्या घटने लगती है। उन्होंने कहा कि वह युवा बने रहने के लिए फास्टिंग भी करते हैं। उनका कहना है जब शरीर भोजन नहीं पचा रहा होता है, उस समय वह खुद के सेल्स की मरम्मत कर उन्हें मजबूती बनाने का काम करता है। इससे स्टेमसेल क्रियाशील बना रहता है।