YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 ड्रैगन भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए एलएसी पर कर रहा युद्धाभ्‍यास 

 ड्रैगन भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए एलएसी पर कर रहा युद्धाभ्‍यास 

पेइचिंग । पूर्वी लद्दाख में दादागिरी दिखा रहे चीन की सेना पीएलए भारत पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए लगातार वास्‍तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से सटे अपने इलाकों में युद्धाभ्‍यास कर रही है। चीनी सेना ने ताजा अभ्‍यास रुटोग काउंटी में किया है। अभ्‍यास के वीडियों में नजर आ रहा है कि चीनी टैंक अपने लक्ष्‍यों को निशाना बनाने का अभ्‍यास कर रहे हैं। एक साथ कई टैंकों की फायरिंग से लद्दाख का पहाड़ी इलाका थर्रा उठा। वीडियो में नजर आ रहा है कि पूरा इलाका बर्फ से ढंका हुआ है। इससे लग रहा है कि यह अभ्‍यास अभी हाल ही में चीन ने किया है। चीन की सेना ने कराकोरम की पहाड़‍ियों पर बड़ी तादाद में अपने सबसे घातक टैंक टाइप 99ए को तैनात किया है। रिपोर्ट के मुताबिक चीन का यह टैंक करीब 5 हजार मीटर की ऊंचाई पर तैनात है।
चीन ने हाल ही में अपने नए टाइप 15 टैंक के पहले जत्‍थे को भी शामिल किया है, जो टाइप 99ए के साथ मिलकर जंग के मैदान में उतरेगा। चीनी मीडिया ने कहा कि टाइप99ए टैंक चीन का सबसे घातक टैंक है। वहीं टाइप 15 टैंक बहुत तेजी से हमला करने में सक्षम है। इससे पहले भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपुल्‍स ल‍िबरेशन आर्मी को चीनी नववर्ष की छुट्ट‍ियों के दौरान युद्ध के लिए तैयार रहने का न‍िर्देश दिया था। शी ज‍िनपिंग ने यह भी कहा था कि सेना सूचना युद्ध कौशल के लिए तैयार रहे जो दुश्‍मन की सेना पर जीत के लिए बेहद अहम है। रिपोर्ट के मुताबिक शी जिनपिंग के बयान के बाद चीन के आधिकारिक मीडिया में कई ऐसी रिपोर्टें आई हैं जिसमें कहा गया है कि चीनी सेना भारत से लगती सीमा पर हथियार जमा कर रहा है। यही नहीं चीन का सेंट्रल म‍िलिट्री कमिशन पूर्वी लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक एलएसी पर तैनात सैनिकों को निर्देश दे रहा है और साजो सामान की आपूर्ति की निगरानी कर रहा है।
 

Related Posts